गाजीपुर ।
आज दिनांक 8 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदित्य डॉग प्वाइंट राजेंद्र नगर कॉलोनी पीर नगर में फ्री Dog & Cat हेल्थ चेकअप कैम्प का अयोजन किया गया ।
इस फ्री डॉग हेल्थ चेकअप कैंप में जिले के कोने कोने से लग भग 200 डॉग और कैट ने इस फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प में भाग लिया इस कैंप में FREE DIWARMING, TICKS SPRAY, MEDICINE, HEALTH CHECK UP & ANTI RAVIES किया गया।
इसी के साथ साथ कुछ कम्पनियों के एम आर व मैनेजर जैसे, विगल्स , विरबैक , पेडिग्री, एकटक फार्मा ने अपनी अपनी कम्पनी का डॉग और कैट फूड्स, मल्टीविटामिन कैल्शियम और डिवर्मिंग का सैंपल डॉग ओनर को दिया गया ।
सभी डॉग स्वामियों ने छूट का लाभ उठाते हुए खूब जम कर खरीदारी की आदित्य डॉग प्वाइंट के प्रोपराइटर व पूर्व सभासद संजय सिंह ने बताया कि यह फ्री वैक्सिनेशन कैप का अयोजन हर वर्ष किया जाता है। मेरा प्रयास यही रहता है कि कोई भी डॉग वैक्सीनेशन से वंचित न रहे ।
इस कैम्प में मुख्य रूप से राजेश कुशवाहा जी पूर्व जिला अध्यक्ष, बॉबी सिंह, प्रांशु राय,कमलेश यादव, विनोद शर्मा, सुजीत कुमार, सुभाष सिंह, रमाकांत द्रिवेदी, पिंटू वर्मा, संतोष पाठक मनोज सिंह आदि सैंकड़ो लोग उपस्थित थे ।