ग़ाज़ीपुर ।
जनपद के नंदगंज बाजार में तीन स्थानों पर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है ।
लेकिन वही सावर्जनिक दुर्गा पूजा समिति चोचकपुर मोड़ पर का पंडाल पूरी तरीके से तिरंगे झंडे के रूप में बनाया गया है ।
जिस पर की भारत माता और देश की सुरक्षा में लगे सैनिको का बेहतरीन तरीके के साथ चित्रण किया गया । जो की लोगो के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।
लोग वहा पहुँचकर माँ दुर्गा का दर्शन – पूजन कर रहे है और इसके साथ ही तिरंगे झंडे में बने इस पंडाल की प्रसंशा भी कर रहे है वही रात्रि में इस पंडाल की लाइटिंग भी संपूर्ण तिरंगे झंडे में ही जलती हुई नजर आ रही है , जिसकी चर्चा एवम प्रशंसा करते हुए सभी लोग नजर आए ।