गाज़ीपुर ।
कल पुलिस ने बीती रात एक बदमाश को एनकाउंटर में गोली मार दी है गोली आरोपी के पैर में लगने से आरोपी घायल हो गया है ।
बताया जा रहा है कि आरोपी गहमर गांव का रहने वाला है और उसी गांव की एक नाबालिक लड़की के साथ गलत कार्य करने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और उसका मेडिकल कराने ले जा रही थी की तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास मौका देखकर वह भागने लगा जिसके फल स्वरुप पुलिस ने उसको रोकने के लिए फायरिंग की और उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया । उसके बाद पुलिस ने उसे फिर से अपने हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार करते हुए सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर रही है ।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया है कि उक्त आरोपी पहले भी ऐसे कार्यों में लिप्त था और नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोपी है पुलिस ने इसको गिरफ्तार किया था लेकिन बीती रात पुलिस हिरासत से इसने भगाने का प्रयास किया और जवाबी कार्यवाही में गहमर पुलिस द्वारा फायरिंग करनी पड़ी जिससे वह घायल हो गया उसका प्राथमिक उपचार कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।