गाजीपुर ।
अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के तत्वाधान में परंपरागत रामलीला मंचन के कार्यक्रम के क्रम में कल दिनांक 24 अक्टूबर (दिन – मंगलवार) को राम रावण युद्ध के उपरांत रावण वध मंचन के बाद सांयकाल 8 बजे ऐतिहासिक रावण दहन का कार्यक्रम जिलाधिकारी गाजीपुर , पुलिस अधीक्षक गाजीपुर एवम गाजीपुर की गणमान्य जनता के समक्ष किया जाएगा।
जिसमें विशेष रूप से दुर्गा प्रतिमाओं का भसान से पूर्व लंका मैदान में आगमन और प्रभु श्रीराम द्वारा आरती की परंपरागत पूजन कार्यक्रम सांयकाल 7 बजे तक ही होगा।
इसके बाद लीला प्रारंभ हो जाएगी , ऐसी स्थिति में किसी भी दुर्गा प्रतिमाओं को लंका मैदान में आने की अनुमति नहीं होगी ।
इस विषय में बात करने पर अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के मंत्री ओम प्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा ने कहा कि सभी सार्वजनिक दुर्गा पांडाल कमेटियों से यह अनुरोध है कि दशहरा मेला की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कमेटी के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करें ।
उन्होंने कहा की सांयकाल 7 बजे तक ही गेट नंबर 4 से मां दुर्गा प्रतिमाओं का प्रवेश होगा और पारंपरिक रूप से पूजन व आरती के बाद परिक्रमा कर उसी गेट से वापसी कर दी जाएगी । इसके बाद सांयकाल 7 बजे से राम रावण युद्ध लीला शुरू होगी और ठीक 8 बजे रावण के विशाल पुतले का दहन कर दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा की इस अवसर पर अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” आप सभी जनपद वासियों से दशहरा मेले में सपरिवार आने का अनुरोध करती है जिससे आप सभी भी असत्य पर सत्य की जीत के इस पर्व के साक्षी बनें।