गाज़ीपुर ।
नंदगंज थाना अंतर्गत सोमवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर दवोपुर कैंटीन के समीप सड़क पार कर रहे एक युवक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल जा टकराई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए । सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गाजीपुर भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के ग्राम खिरौरी निवासी अशोक यादव (44) की नंदगंज में मेडिकल स्टोर है। सोमवार सायं लगभग 5 बजे एनएच-31पर दवोपुर स्थित कैंटीन से सामान खरीदकर सड़क पार कर रहे थे कि तभी सैदपुर की दिशा से आ रही मोटरसाइकिल उससे जा टकराई। जिससे मेडिकल स्टोर संचालक बुरी तरह से घायल हो गया । ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गयी ।
मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण हेतु मर्चरी भेजा गया। पुलिस ने इस घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार पवन यादव व सोनू कश्यप निवासी बेलसड़ी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के दो पुत्र सौरभ और शिवम हैं। पत्नी गीता यादव का रो रोकर बुरा हाल है।थानाध्यक्ष पीके सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है , शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेजा गया है।