गाजीपुर।
जनपद के जिला पंचायत सभागार में कल ज्ञान शिखा टाइम्स का पांचवा स्थापना दिवस बहुत ही भव्य रूप में मनाया गया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता में मुख्य रूप से मुन्नीलाल पांडे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष , मुख्य अतिथि डॉ राम बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में , पूर्व कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष अंबिका दूबे , अस्सिटेंट रजिस्टार लालजी , हाई कोर्ट इलाहाबाद , रामावतार यादव , उप सचिव , वाराणसी , मारकंडेय सिंह यादव , पूर्व प्रधानाचार्य सलेमपुर बघाई बहरियाबाद , मन्नू सिंह , जमानिया विधायक प्रतिनिधि तथा कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एवं राष्ट्रीय सहारा ब्यूरो चीफ विजय शंकर तिवारी आज ब्यूरो के सत्येंद्र नाथ शुक्ला उपस्थित रहे, वही पत्रकारों के हित में काम करने वाले शिवकुमार , मा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि नारायण यादव , प्रह्लाद जयसवाल सैदपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं समाजसेवी कार्यकर्ता मयंक सिंह शिक्षक तथा मिथिलेश पांडे, कृष्णानंद उपाध्याय लावारिस संगठन के अध्यक्ष एवं तमाम जनपद के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित कर उनका हौसला बुलंद किया गया ।
विभिन्न योजनाओं के बारे में गरीब,पिछड़े , वंचित लोगों तक पहुंचाने के लिए अगर एक माध्यम है , तो वह मीडिया है जिससे सरकार व प्रदेश सरकार के सभी लाभांतित योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है , लेकिन फिर भी कुछ ऐसे वंचित पिछड़े तबके वर्ग के लोग हैं , जो आज भी सरकार की विभिन्न योजनाओं की मुख्य धारा से वंचित है जिसके लिए अगर कोई आवाज़ उठाता है, तो वह एक समाजसेवी , नेता या पत्रकार होता है जो उनके हक अधिकार के लिए सरकार तक उनकी बातें पहुंचने का प्रयास करता है , आज की मीडिया को लेकर के कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं जिसमें यह कहा कि जा रहा है कि आज के दौर में खबरें जिस हिसाब से छपती हैं पहले बिक जाती हैं तब छपती है ,एक पहले का दौरा हुआ करता था खबरें छपती थी , तब बिकती थी , लोग बड़ी उत्सुकता और गहनता से उसे पर विचार करते थे मंथन करते थे खबर पढ़ते ही लोगों के मन में एक क्रांति उत्पन्न हो जाती थी और एक खबर से लोगों में आंदोलन करने तक आत्मविश्वास उभर के आता था , लेकिन दौर बदलते रहते हैं यह सारी बातें उस समय हुई जब गाजीपुर के जिला पंचायत सभागार में जिले के एक-एक कोने गांव गलियों से पत्रकारों का एक बड़ा हुजूम जुटा हुआ था और ज्ञान शिखा टाइम्स का पांचवा स्थापना दिवस मनाया जा रहा था
इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने आज के दौर की पत्रकारिता पर मंथन किया और विचार किया मूलभूत पत्रकार के जो कार्य हैं समाज में करना चाहिए क्योंकि मीडिया ही एक ऐसा लोगों का भरोसा है , यही एक ऐसा माध्यम है जो हमारी बातें को सरकार तक पहुंचाने के लिए कार्य करती है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर .बी सिंह ने बताया कि गांव गलियों की खबरों को बड़े चैनल या बड़े स्तर के अखबार नहीं छापना चाहते हैं बस केवल वह यह दिखाते हैं प्रधानमंत्री मोदी का दौरा बड़े-बड़े शहरों में हुआ और बड़े-बड़े लोगों से मिलना हुआ लेकिन वह चैनल यह नहीं दिखाते हैं कि कोई गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है , उसकी खबरों को नहीं चाहते हैं और उनकी तो खबरे इस कदर होती है की पन्नों में बड़े पैमाने पर विज्ञापन लगा होता है , अगर गांव की गलियों में हर छोटी बड़ी खबरें आज दिखाई दे रही हैं तो उन तमाम छोटे अखबारों की देन है हर खबरें हमारे और आपके बीच में पहुंच रही हैं ।
इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत ज्ञान शिखा परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशिखा टाइम के ब्यूरो धर्मेंद्र मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लेने के लिए धीरेंद्र सिंह शक्ति चंदौली ब्यूरो , जितेंद्र मौर्य आजमगढ़ ब्यूरो , गिरीश कुमार पाण्डेय , आजाद सिंह , वरुण मिश्रा,अमन पाठक,अमित जयसवाल,मुकेश उपाध्याय उर्फ राजू,ब्रह्म प्रकाश पाण्डेय,शमशाद अहमद, शुभम कुमार मोदनवाल,मोहम्मद फैसल,कृपा शंकर पाण्डेय,राजेश सिंह,आशुतोष यादव,बादल राज,मोहम्मद आकिब , अशोक कुमार , संजय यादव ,चंद्रजीत यादव , कृष्ण कांत त्रिपाठी , विजय प्रकाश श्रीवास्तव , सुधाकर पाण्डेय , मोहम्मद तौकीर , संतोष गुप्ता , झूल्लन सिंह यादव , मृत्युंजय नारायण सिंह, डॉ0 प्रशांत सिंह, महेशाननंद श्रीवास्तव , ऋषिकेश सिंह यादव , संतोष शर्मा, विकास सिंह, हैदर अली संजय कुशवाहा एवम् साथ ही ज्ञानशिखा टाइम्स की समस्त यूनिट टीम भी उपस्थित रही ।