गाज़ीपुर ।
नन्दगंज थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षक मोरध्वज दुबे व आरक्षी सम्पूर्णानन्द को महिला सम्बन्धी अपराध की घटना की सूचना के बावजूद लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग द्वारा जहां मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन, जागरुकता,कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है , वहीं नन्दगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक व आरक्षी ने इसके खिलाफ काम किया ।
थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षक मोरध्वज दुबे व आरक्षी सम्पूर्णानन्द द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की घटना की सूचना प्राप्त होने पर प्रकरण में विधिसम्मत कार्यवाही न किये जाने, प्रकरण में लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच भी सौंपी गई है ।