गाजीपुर ।
पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनोद पांडेय की दादी की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत सहित संबंधी व परिवार के लोगों में शोक की लार दौड़ गई है ।
आपको बता दे की बिरनो थाना क्षेत्र के पांडेयपुर बिठौरा गांव निवासी और गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनोद पांडेय की दादी प्यारी देवी का सोमवार की दोपहर में आकस्मिक निधन हो गया वह 120 वर्ष की थी उनके निधन की खबर सुनकर संभ्रात जनों ने शोक जताया।
उनका अंतिम संस्कार मंगलवार 7-11-2023 को गाजीपुर स्थित स्मशान घाट पर लगभग दोपहर 12:00 बजे किया गया। समस्त लोगो ने भगवान से पुण्य आत्मा को अपने शरण में स्थान देंने और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रभु से कामना की ।
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की आकस्मिक बैठक कार्यालय पर किया गया बैठक मे स्वर्गीय प्यारी देवी के निधन पर दो मिनट का मौन रख शोक जताया गया । बैठक मे यह चर्चा रहा की स्वर्गीय प्यारी देवी ने 120 साल अपने परिजनो व कुटुम्बो के बीच रहकर परिवार मार्ग दर्शन करती रही यह एक बहुत सुखद जीवन की सच्चाई है ।
उनकी आत्मा को परमपिता परमेश्वर शाति दे और परिजनो को दुख की इस घडी मे सान्त्वना प्रदान करे । बैठक मे पत्रकार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवम् सदस्य उपस्थित रहे ।