गाजीपुर ।
धनतेरस के मद्देनजर जहां पुरे शहर की सड़कों पर जहां भारी भरकम भीड़ थी , लोग धनतेरस की खरीदारी में पूरी तरह से मशगूल थे , वही इसी के बीच शुक्रवार की रात शहर के बीचों – बीच रिहायसी इलाके में भीषण आग लग गई। जिससे की मकान के अंदर रखा पूरा कीमती सामान जलकर राख हो गया ।
बता दे की शहर के मोहल्ला काजीटोला , स्टीमर घाट के विनीत चौहान पुत्र शशिकांत चौहान के मकान में लगभग शाम के 7:30 पर आग लग गई थी , इसका पता मकान के मालिक विनीत चौहान को तब चला जब वह शाम में किसी काम से अपने दुकान गणेश वस्त्रालय मिश्र बाजार से अपने घर पर आया ।
विनीत चौहान से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बताया की मैं अपने घर लगभग 7:30 बजे घर पर पहुंचा और मैने अपनी गाड़ी खड़ी की तभी मैंने देखा की मेरे घर की सारी लाइट बंद है और मेरे घर में अंधेरा है , मुझे शक हुआ क्योंकि शाम के समय मेरे घर पर कभी भी लाइटें बंद नहीं रहती , हालाकि मेरी मां काम से बाहर थी की तभी मुझे कुछ जलने की दुर्गंध आने लगी , मैं अपने घर की तरफ बढ़ा और जैसे ही मैंने दरवाजा खोला तो मैंने देखा आग की संपूर्ण लपटे बोर्ड से शॉर्ट सर्किट के कारण पूरे घर के सामानों को अपने जद में ले चुका था , वही बगल में रखे फ्रिज के पीछे की तरफ से भी आग की लपटे इतनी भयावह तरीके से निकल रही की उसने फ्रिज समेत घर के सभी सामानो को जद में ले लिया था , जब तक मैं कुछ समझ पाता तब तक आग की लपटे और भयावह हो गई , तभी आग की ऊंची – 2 लपटों को देखते ही पूरे अगल – बगल एवम् मोहल्ले के लोग आ गए और उन्ही लोगो ने मुझे भी पकड़ कर बाहर किया और इसके साथ ही सभी लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे ।
कुछ ही समय बाद दमकल की गाड़ियां भी आ गई और सभी लोगो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका परंतु जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक संपूर्ण घर का कीमती सामान जलकर राख हो चुका था , घर में अब कुछ भी शेष नहीं बचा ।
बता दे की आग की लपटे इतनी भयावह थी की आस – पास के 2 – 3 मकानों को अपनी जद में लेने लगी परंतु सभी पड़ोस के लोगो ने अपनी छतो से एव बाकी लोगो ने घर में घुस कर आग पर काबू पाने की जी – जान से कोशिश की शेष उस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने का काम दमकल विभाग के कर्मचारियों के अथक प्रयास से सफल हो सका ।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची शशिकांत चौहान की पत्नी बबिता चौहान अपने मकान की हालत देख बदहवास हो गई । इस अग्निकांड की सूचना मिलते ही तमाम आस – पास लोग भी मौके पर पहुंच गए।
वही इस घटना के बाबत जब प्रतिशदर्शी रवि गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने भी इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए यह बताया कि हमारे मित्र के भतीजे का यह मकान है जैसे ही सूचना मिली की आग लगी है हम लोग भागे चले आए है परंतु आग पर काबू पाने के बाद इस बात से दुखित है की अब कुछ इसके पास शेष बचा ही नहीं है सब कुछ इस आग के साथ ही जलकर खाक हो गया है । रवि गुप्ता ने बताया कि लगभग 20 से 25 लाख का सारा कीमती सामान इस आग लगने के कारण पूरी तरह से राख में बदल गया है अब कुछ भी शेष नहीं बचा है ।
वही इस घटना के बाबत जब स्थानीय निवासी बृजेश सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बतलाया कि वाकई में यह बहुत ही दुखद घटना है क्योंकि इस दुर्घटना से इनका सब कुछ खत्म हो गया है आप खुद ही देख सकते है की इनके घर में कुछ भी नही बचा है ।
उन्होंने बताया की टीवी , फ्रिज , कूलर , वाशिंग मशीन , 3 – 4 आलमीरा , यहा तक की अब उनके पास पहनने तक के लिए कपड़े नही बचे सब कुछ जलकर राख हो चुका है ।
इस घटना के बाबत शहर कोतवाल ने मीडिया को यह बताया कि आग लगने की घटना की हमें सूचना मिली है और हमारे रजदेपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद है , उन्होंने बताया कि मकान के मालिक शशिकांत चौहान काफी समय से मुंबई में काम करते है और वही पर रहते है , यहां घर पर उनकी पत्नी व दो बच्चे रहते है , जिनमे विनीत ( 22 वर्ष ) एवम् गुन (12 वर्ष ) के ही है । छुट्टियां मिलने पर ही शशिकांत अक्सर घर आया करते हैं । फिलहाल इन लोगो की अर्जित की गई पूरी संपति जलकर पूरी तरह से राख में तब्दील हो चुकी है । इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है । इस भीषण आगजनी में सब कुछ जलने के वावजूद भी गनीमत यह थी की घर में रखा दो गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद भी वह फटा नही वरना कोई और बड़ी घटना घटित हो सकती थी ।