गाजीपुर ।
ख़बर गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र की है जहां दो युवकों को बदमाशों ने बीती रात गोली मार दी है । गोली लगने से घायल दोनों युवको को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
बता दे की यह घटना मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के फाटक तिराहे की है , युवकों को प्रेम प्रसंग में गोली मारने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस गोली मारने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।
बताया जा रहा है कि अंजुम और शाहिद नामक दो युवक एक दुकान पर बैठ कर अंडा खा रहे थे , कि इसी दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी जिसमे अंजुम को पेट और पैर में 3 गोलियां जबकि पास बैठे शाहिद को पैर में एक गोली लग गई ।
दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनो को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि घायल अंजुम कुछ दिन पहले एक युवती को भगा ले गया था। जिसके चलते युवती के परिजन नाराज थे , आशंका है कि इसी खुन्नस के चलते युवकों को गोली मारी गयी है , फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है , एसपी ओमवीर सिंह ने मामले का जल्द ही खुलासा करने की बात कही है ।