गाज़ीपुर ।
जनपद के थाना बिरनो अंतर्गत रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी , जिससे उसकी मौत हो गई । उसकी मौत घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर निवासी संतोष यादव प्रतिदिन की भांति आज रविवार को टहलने के लिए निकले हुए थे तभी इनवा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई । इस घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब अन्य लोग टहल रहे थे तभी उनकी नजर सड़क किनारे पड़े मृत अवस्था मे पड़े युवक पर पडी तो उन्होने तुरंत घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी ।
वहीं सुचना पर पहुंचें परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों ने घटना की सुचना बिरनो पुलिस को भी दिया ।
इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत का कारण परिवारजनो द्वारा बताया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
मृतक के भतीजे हिमंगल सिंह यादव ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी । मृतक के दो पुत्र दो पुत्री हैं वहीं पत्नि सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ,वही पूरे इलाके में गम का मोहाल है ।