गाजीपुर ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत शनिवार के दिन स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र के देवकठिया पुल के पास से सम्पत्ति के हेरा फेरी मामले में फरार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
बता दे की पीड़िता तथा उनके पति का भरण पोषण न करने तथा उसको व उसके पति को मृत्यु के भय मे डालकर उनकी लगभग तीन करोड से ज्यादा की संपत्ति को जबरन बेंचवा कर उसके रूपये हडप कर लेना तथा पीड़िता को संपत्तिविहीन कर उसे निराश्रय छोड़ने के मुख्य आरोपी को आज जंगीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने पीड़िता कलवाती देवी (75) एवम् उसके पति रामजद (80) की सारी सम्पत्ति उन्हें धोखे में रखकर बिकवा कर उनके सारे रुपये को हड़प लिया था । जिसके कारण पीड़िता भीख मागने तक को मजबूर हो गई थी ।
जिसकी पीड़िता ने कोतवाली सैदपुर में पुलिस व अपने कुछ रिश्तेदारों के सहयोग से सम्पत्ति हड़पने के मामले में केश दर्ज कराया था ! शनिवार के दिन थानाध्यक्ष जंगीपुर अमित पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि सैदपुर का वांछित अपराधी क्षेत्र में जमीन से सम्बन्धित धोखाधड़ी के मामले में घूम रहा है थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने अपने मय पुलिस बल के साथ देवकठिया पुल के पास से वांछित अपराधी को हल्का बल प्रयोग कर पीड़िता पक्ष द्वारा दर्ज मुकदमें के वांछित अभियुक्त संदीप यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी मलिकशाहपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर को शनिवार को अपरान्ह डेढ़ बजे देवकठिया पुल से गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेज दिया गया है ।
वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक तारिक अंसारी, मुख्य आरक्षी मुंसीलाल तथा आरक्षी जीतेश कुमार व सूरज सरोज थाना जंगीपुर शामिल रहे।