गाज़ीपुर ।
आज दिनांक 6 दिसंबर को धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन भी सीवर के कार्य में देरी वह अनियमितता के खिलाफ जल निगम व नमामि गंगे के अधिकारियों के विरुद्ध लोगो ने कार्यवाही की मांग की गई ।
वहां पर मौजूद स्थानी लोगों ने बताया कि बड़ी बाग बाईपास , नवाबगंज , झंडातर , रजदेपुर , कचहरी रोड , गोरा बाजार तथा महुआ बाग से लेकर फैक्ट्री तक हर महीने सीवर की खुदाई होती है लेकिन आज तक एक भी रोड का कार्य पूरा नहीं हो सका ।
लोगों ने कार्यवाही संस्था पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया तथा उच्च स्तरीय विभागीय जांच की भी मांग की ।
धरने के आयोजन नगर के प्रमुख समाजसेवी श्री विवेक कुमार सिंह शमी ने कहा कि कार्यदाई संस्था गुंडो की तरह काम कर रही है , ना ही उन्हें डीएम साहब का डर है और ना ही सीएम साहब का डर है ।
उन्होंने कहा कि अगर कार्यदाई संस्था कार्य योजना को लेकर शहर की जनता को लिखित आश्वासन नहीं देती है तो या आंदोलन अनिश्चितकालीन के लिए बढ़ा दिया जाएगा ।
इस मौके पर दीपक सिंह पूर्व प्रधान , राजेश प्रजापति पप्पू पूर्व महामंत्री पीजी कॉलेज , रोहित यादव छात्र नेता , अमित उपाध्याय , इमरान अंसारी , जैद सिद्दीकी , धर्मेंद्र सिंह , प्रदीप , सूरज समेत अन्य तमाम। लोग भी मौजूद थे ।