गाजीपुर ।
लम्बित यातायात ई-चालान एवं लम्बित अन्य सभी मामलों के निस्तारण के लिए 9 दिसंबर दिन शनिवार को जनपद न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया है ।
इस लोक अदालत में जनपद के सभी जनपद वासियों से अपील किया गया है कि लोक अदालत में समय से पहुंचकर अपने लंबित मामलों का निस्तारक कराएं और इस लोक अदालत के आयोजन का लाभ लें। यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि इस लोक अदालत में जिले के सभी लंबित ई चालानों का निस्तारण किया जाएगा ।
उन्होंने अपिल किया है कि जिस भी व्यक्ति के वाहन का चालान हुआ है वह लोग अदालत में पहुंचकर अपने लंबित ई चालानों को जमा कर लाभ उठा सकते हैं।