गाजीपुर ।
आज दिनांक 8 दिसंबर को धरने के चौथे दिन भी नमामि गंगे व जल निगम के खिलाफ आंदोलन जारी रहा तथा धरने को अनिश्चितकाल तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया ।
वही धरना स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता साथियों ने कहा कि शहर के मुख्यालय की रोडो की ऐसी दयनीय स्थिति पहले कभी नहीं थी तथा इस समय हर तरफ जाम के चलते मुवक्किल समय से अपनी तारीख तक देखने भी लोग कोर्ट में नहीं पहुंच पा रहे हैं। आए दिन सीवर के कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में लोगों के गिरने व घायल होने की सूचनाएं लगातार मिल रही है।
वही स्थानीय लोगों ने भी एक सुर में कहा कि अगर इस समस्या का जल्द निस्तारण नहीं होता है तो हम सभी लोग एक साथ मिलकर एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
इस धरने का समर्थन करने पहुंचे क्षत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि सीवर कार्य के चलते पूरे नगर की इस प्रकार की दुर्दशा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी । सीवर के चलते अगर किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित विभाग व संस्था के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया जाएगा ।
इस धरने के संयोजक विवेक कुमार सिंह शम्मी ने धरने का समर्थन के लिए सभी संगठनों का आभार व्यक्त किया तथा सीवर कार्य में देरी के खिलाफ कहा की अगर जल्द ही कोई निर्णय नहीं होता है तो हम सभी लोग लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहेंगे ।
इस मौके पर एडवोकेट सुरेश सिंह , एडवोकेट राजेश राय , विनय राय , रणजीत सिंह , श्याम जी सिंह , प्रमोद राय समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे ।