गाज़ीपुर ।
परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा पुलिस लाइसं गाजीपुर के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में कुल 17 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए ।
इनमें अफसाना पत्नी दानिश अहमद निवासी राधोपट्टी थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ की शिकायत थी कि उसके पति ससुराल पक्ष के लोगों की सुनकर उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं । इस पर पति को समझाकर विदाई कराई गई ।
वंदना पत्नी प्रमोद विश्वकर्मा निवासी सोहिलापुर थाना कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके गर्भवती होने पर उसे मारने पीटने लगे वह चाहते थे कि गर्भ गिरवा दे इस पर पति को समझा कर विदाई किया गया ।
पूजा देवी पत्नी धीरेंद्र भारती निवासी खुदाईपुरा (फुलपुर) थाना कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके चरित्र पर शंका करते रहते हैं । इस पर पति को समझकर विदाई किया गया ।
शशिकला पत्नी पिंटू निवासी फतेहपुर नगवा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसकी जेठानी की सुनकर उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं। इस पर पति को समझाकर विदाई किया गया ।
रीमा देवी पत्नी वीरेंद्र वनवासी निवासी रामशेरवा थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध संबंध उसकी जेठानी से है जब वह इसका विरोध करती है तब उसके पति उसके साथ मारपीट करते रहते हैं । इस पर पति को समझाकर उसकी विदाई किया गया ।
शोभा पत्नी राजू निवासी खडवाडीह थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके मायके के लोगों को बिना कारण ही गालियां देते रहते हैं। इस पर पति को समझाकर विदाई किया गया।
संजू पत्नी गुड्डू निवासी सकरा(बिन्दपुरवा) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायत थी ।उसके पति उसके मायके के ही भाई के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हैं। इस पर पति को समझा कर विदाई करवाया गया ।
वंदना यादव पत्नी वीरेंद्र यादव निवासी जयनगर वार्ड सुरतापुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायती थी उसके चचिया सास एवं चचिया ससुर उसके पति को भड़का कर उसके साथ मारपीट करवाते रहते हैं। इस पर चचिया सास एवं चचिया ससुर एवं पति को समझाकर विदाई किया गया ।
अर्चना पत्नी अशोक कश्यप निवासी आरीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करते रहते हैं। इस पर पति को समझाकर विदाई करवाया गया ।
रानी कुमारी पत्नी कवलदीप राम निवासी उमरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर की शिकायती थी कि उसके पति उसके ऊपर चोरी का आरोप लगाते रहते हैं । इस पर पति को समझाकर विदाई किया गया ।
मनीषा चौहान पत्नी सोनू चौहान निवासी सरवा थाना सरायलखन्सी मऊ की शिकायत थी कि उसके पति चचिया सास के कहने पर उसके साथ मारपीट करते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई किया गया ।
अराधना पत्नी राहुल चौहान निवासी रेवता चन्द्रभानपुर थाना लालगंज की शिकायत थी कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके माइके की जमीन को बेचवाना चाहते है इसका जब वह विरोध करती तब ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते रहते है इस पर पति एवं ससुराल पक्ष के लोगो को समझाकर विदाई किया गया ।
धर्मशीला पत्नी दिनेश यादव निवासी अंसाव थाना नगसर की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध सम्बन्ध उसकी जेठानी से है जब वह इसका विरोध करती है तब वह मारपीठ करने लगता है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाया गया ।
शेष प्रकरण के निस्तारण मे अग्रिम तिथी निर्धारित की गई इन सभी प्रकरण के निस्तारण मे महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा , विक्रमादित्य मिश्र ,सरदार दर्शन सिंह ,सरिता गुप्ता , सोनिया सिंह , वीरेन्द्रनाथ राम ,महिला मुख्य आरक्षी अनीता सिंह , महिला आरक्षी सुनिता गिरी , आरक्षी आलेश कुमार , महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग प्रमुख थे ।