गाजीपुर ।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज गाजीपुर के रजदेपुर स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर 2024 लोकचुनाव के मद्देनजर गाजीपुर लोकसभा की पांच और बलिया लोकसभा की दो विधानसभाओं, कुल 7 विधानसभाओं के लिए बूथवार तैयारी के संदर्भ में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक की गई ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम एवं शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों की बुथवार तैयारी के संदर्भ में बैठक हुई है , जिसमें बुधवार “बीएलए” की तैयारी की गई है और पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जिससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है । इस बार के लोकसभा चुनाव में बुधवार कांग्रेस पार्टी विपक्षी दलों को कड़ी टक्कर देते हुए भाजपा सरकार को हार का स्वाद चखाएगी , वहीं उन्होंने बताया कि आगामी 26 दिसंबर को शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर स्थानीय लंका मैदान में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन होगा जिसमें दस हजार से ज्यादा की भीड़ होनी तय है और हमारा प्रमुख मुद्दा होगा जातीय जनगणना और भ्रष्टाचार मुक्त समाज। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग के चेयरमैन मनोज यादव भी बैठक में शामिल हुए और उन्होंने बताया कि आगामी 26 दिसंबर कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कर सरकार से जातीय जनगणना की मांग की जाएगी ।
वहीं गाजीपुर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्य आनंद राय के प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद बैठक में प्रथम आगमन पर उन्होंने पार्टी की नीतियों के अनुसार कार्य करने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों तक पार्टी की नीतियों को बता कर साथ चलने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। इस अवसर पदाधिकारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की नीतियों और उसके सापेक्ष तैयारियों पर चर्चा हुई और आगामी 26 दिसंबर के कार्यक्रम की सफलता के लिए रूपरेखा भी तैयार हुई। कार्यक्रम संचालन जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य और रविकांत राय , पीसीसी सदस्य डॉ मार्कंडेय सिंह , अजय कुमार श्रीवास्तव , राघवेंद्र जी , ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना , सुमन चौबे , राजेश उपाध्याय , मुसाफिर बिन्द एवं डॉ संगीता राजभर , ओमप्रकाश राजभर, उषा चतुर्वेदी , आलोक यादव , सुधांशु त्रिवेदी , ओम प्रकाश पांडे , शंभू कुशवाहा , शबीहूल हसन , उमाशंकर सिंह , अविनाश राजभर , राजेश गुप्ता , सीमा यादव , माधव सिंह यादव , अक्षयवर विंद , बृजेश कुमार , अखिलेश यादव , विनोद सिंह , विद्याधर पांडे , अजय दुबे , रामबचन कुशवाहा , जफरुल्लाह अंसारी , राजेंद्र यादव , श्याम नारायण कुशवाहा , राजेंद्र सिंह , गुलबास यादव , देवेंद्र कुमार सिंह , वीरेंद्र कुमार राय , राकेश कुमार सिंह , आशुतोष श्रीवास्तव , जय विजय गुप्ता , वीरेंद्र कुमार राय , अपरवल सिंह , उमेश चंद्र पाठक , जयप्रकाश पांडे , रामावतार कुशवाहा , राज कपूर रावत , तारीख अजीज , नंदलाल स्वामी , विनोद सिंह , अखिलेश कुमार पाठक आदि समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।