गाज़ीपुर ।
खबर जनपद के थाना दुल्लहपुर क्षेत्र से है , जहां के स्थानीय रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूरी पर मटुकपुर गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे मंगलवार की सुबह गमछे के सहारे एक युवक का पेड़ से लटकता शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
बता दे की पहले तो युवक की पहचान करने की कोशिश हुई लेकिन कोई पहचान नहीं हो पाई , बाद में उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड के आधार पर पता चला उसका नाम नरसिंह बेहरा उम्र 20 वर्ष व उसका पता उड़ीसा राज्य के पूरी जनपद के कृसाहि गांव का मिला । स्थानीय पुलिस अपने स्तर से युवक के बारे में पता करने में जुटी हुई है कि वह यहां पर कैसे पहुंचा ।
बता दे कि मंगलवार को सुबह रेलवे लाइन के किनारे टहलने निकले गांव के एक युवक ने रेल लाइन के किनारे स्थित पेड़ पर लटकते हुए एक युवक का शव देखा युवक का पैर जमीन से छू रहा था उसके कंधे पर बैग भी था।उसने यह सूचना ग्राम प्रधान जयप्रकाश राम को दी । ग्राम प्रधान ने तत्काल थाना पर फोन कर इस घटना की सूचना दी । कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे नायब दारोगा होरिल यादव ने पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया वही साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की ।
वही ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ से लटकते युवक का पैर जमीन से टच कर रहा था । जिससे की प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को लाकर रेलवे लाइन के किनारे पेड़ पर टांग दिया गया है । जिससे की हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
पुलिस शव को लेकर थाने पहुंची तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद मोर्चरी हाउस के लिए भेज दिया और बताया कि पहचान के लिए तीन दिन तक शव मोर्चरी हाउस में रखा जाएगा ।
इस मामले में एसओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक के जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम नरसिंह बेहरा उम्र 20 वर्ष और उसका पता ग्राम कृसाही ब्लॉक तृष्णाद्वार जनपद पुरी उड़ीसा अंकित है ।
एसओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया की उसके जेब से जौनपुर तथा बनारस का टिकट भी मिला है , इसके साथ ही उड़ीसा पुलिस से भी संपर्क कर घर वालों से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है जिससे की यह पता चल सके कि वह युवक यहां कैसे पहुंचा । जानकारी के अनुसार मटुकपुर के ग्राम प्रधान जयप्रकाश राम ने इस घटना की तहरीर थाने पर दी है।