गाज़ीपुर ।
जनपद की स्वाट , सर्विलांस और जंगीपुर थाने की संयुक्त टीम ने 3 अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर को जंगीपुर थाना इलाके के देवकठिया पुल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
पकड़े गए हेरोइन तस्करों के पास से 1 किलो हेरोइन जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट वैल्यू 1 करोड़ है के साथ ही 14 लाख रुपये भी नकदी बरामद किया है ।
इस बात की जानकारी एसपी सिटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है । इस दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने बताया कि गाजीपुर पुलिस ने आज अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 किलो हेरोइन जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपया बतायी जा रही है बरामद की है । पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
बता दे की गिरफ्तार अभियुक्त बागचंद तंवर राजस्थान के झालावाड़ , अभियुक्त राजकमल वाराणसी और अभियुक्त शिवम प्रताप बिहार के भभुआ का रहने वाला है । तीनों अभियुक्तों को आज जंगीपुर पुलिस और स्वाट टीम ने जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठिया के बेसो नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया है ।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ लागातार कार्रवाई कर रही है और इसी क्रम में आज तीन अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 करोड़ की हेरोइन और 14 लाख रुपये नगद भी बरामद किये गये हैं ।