गाजीपुर।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम हंसराजपुर के पंचायत भवन मे शनिवार को लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया ।
इस दौरान एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहाँ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी सोच का प्रमाण है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अब गांव – गांव तक पहुंच रही है।
उन्होंने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का कहना था कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अगर समाज के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच रही हैं तो वह सरकार विफल है। लेकिन आज केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि के तहत पात्र होने पर पंजीकरण कराकर हमारी वर्तमान की डबल इंजन की सरकार लाभ दिला रहे हैं। एमएलसी चंचल ने कहा कि भारत को संपूर्ण विकास की दिशा में ये संकल्प यात्रा की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प हैँ। जिसके लिए हम सभी लोग लगातार मेहनत कर रहे हैँ। कार्यक्रम के दौरान एमएलसी ने वहाँ उपस्थित पात्र महिलाओ को उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन अपने हाथों वितरित किया तथा बाल विकास पुस्टाहार के तहत अन्नप्राशन कराया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, मनिहारी प्रधान संघ अध्यक्ष अंशु सिंह, ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, अखिलेश यादव, संदीप सिंह मिंटू, अजय सिंह, बुद्धिराम यादव, एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक, अमित नागवंशी और अनूप जायसवाल सहित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रितेश कुमार ने किया।