गाज़ीपुर ।
कल फाइनेंस कंपनियों द्वारा ठगी के शिकार हुए लोगों ने गाजीपुर के जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
बता दे की उन लोगों का कहना है कि कंपनियों व सोसाइटियों ने देश के करीब 42 करोड़ परिवारों को योजना वध्द तरीके से ठगा है और इसके साथ ही गैर कानूनी तरीके की होने के कारण गतिविधियों में संयुक्त रहकर कंपनी एवं सोसाइटी भारत सरकार को अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून 2019 बुड्स एकट 2019 राज्य का पीआईडी एक्ट लागू करके देशभर में प्रबंध कर दिया गया , इनमें से ज्यादातर चल अचल संपत्तियों को जप्त कर लिया गया ,बूड्स एक्ट 2019 में सरकार एवं संसद में प्रावधान किया गया कि देश के समस्त ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार को इस अधिनियम के अंतर्गत नियुक्त सक्षम अधिकारी उनसे आवेदन लेकर उनकी धनराशि का भुगतान 180 दिन में करेगा ।
लेकिन बता दे की उत्तर प्रदेश राज्य में इस कानून के तहत अभी तक पिड़ितो का भुगतान नहीं किया गया है जिसे लेकर कल लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया ।