गाजीपुर ।
जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहपुर बाजार में खरीदारी कर घर लौट रहे एक किन्नर को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मार दी है , हालत गंभीर होने के कारण घायल किन्नर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव निवासी गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय जिसकी उम्र 24 वर्ष पुत्र गणेश उपाध्याय सोमवार की शाम को बरहपुर मार्केट से खरीदारी करके लौट रहा था कि तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए ।
बता दे कि गोली गंगा किन्नर के बाएं कंधे पर लगी और वह जमीन पर गिरकर कराहने लगा , गोली की आवाज सुनकर आस – पास स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल किन्नर को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
इस संबंध में नंदगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने क्षेत्रीय क्षेत्रीय मीडिया को बताया कि किन्नर पर किन लोगों ने गोली चलाई है इसकी जांच की जा रही है , बहुत ही जल्द हमलावरों को चिन्हित कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
उन्होंने बताया की किन्नर गंगा की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं गोली चलने की इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोगो में दहशत व्याप्त है ।