गाजीपुर ।
करंडा क्षेत्र के चोचकपुर बाजार समेत अन्य स्थानों पर सरकारी आलाव की व्यवस्था से राहगीर वंचित हैं।बाजार इस समय बर्फीली हवाएं चल रही है और पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बहुत ज्यादा है,करण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोचकपुर ग्राम सभा में अलाव की व्यवस्था से लोग वंचित है , इसके कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी है ।
इस क्रम स्थानीय दुकानदार गजानन चौधरी ने कहा जहां पहले गंगाघाट वाले रास्ते , जीप स्टैंड , त्रिमुहानी पेट्रोल टंकी व अन्य जगहों पर अलाव जलते थे , परंतु इस साल कोई सरकारी व्यवस्था नहीं किया गया है ।
वही चंदन गुप्ता ने कहा कि हमलोग अपने निजी व्यवस्था से लकङीयां जला कर ग्राहकों समेत खुद अलाव ताप रहे हैं ।
अन्य लोगों ने कहा कि हम सब लोग अपने अपने अलाव की व्यवस्था पर ही निर्भर हैं , फिलहाल हम किसी सरकारी अलाव के भरोसे पर नहीं है ।