गाजीपुर ।
जमानियां कोतवाली पुलिस ने सैतालिस किलो पांच सौ ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । उसके पास से बरामद गांजे की कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है ।
गिरफ्तार तस्कर एक बीएसएफ का जवान बताया जा रहा है । पुलिस गिरफ्तार तस्कर के बाकी नेटवर्क की छानबीन में जुटी हुई है ।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक जमानियां व एसओजी टीम द्वारा अभईपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान पाटिल विजय भास्कर निवासी आन्ध्रप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से एक चार पहिया वाहन व उसमे रखा 47.500 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया है ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि मै बीएसएफ मे वर्ष 2003 मे आरक्षक पद पर नियुक्त हूं और वर्तमान मे मेरी नियुक्ती 9th बटालियन अल्फा कम्पनी हिसार हरियाणा मे है । इस समय मै छुट्टी पर हूँ । पैसे की लालच मे आन्ध्रप्रदेश व उड़ीसा से सस्ते दर पर गांजा खरीद कर मैं अपनी गाड़ी से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल व बिहार प्रान्त मे ऊँचे दामो पर बेचता हूं , जिसमे कि मुझे काफी आर्थिक लाभ प्राप्त होता है । इस कार्य को मैं तीन से चार बार कर चुका हूँ । इस बार मै बिहार की तरफ गांजा ले जा रहा था कि तभी पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया ।