गाज़ीपुर ।
जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन गांव में उच्च न्यायालय के आदेश पर सरकारी पोखरी व अवैध रूप से कब्जा किए गए रास्ते को जखनिया तहसीलदार के नेतृत्व में बुलडोजर चला कर हटाया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबन गांव निवासी बाची देवी के द्वारा 2019 से उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक सरकारी पोखरी व रास्ते को लेकर याचिका दायर की गई थी ।
बता दें कि उच्च न्यायालय के आदेश पर आज तहसीलदार जखनिया ध्रुवेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व की टीम ने अवैध रूप से सरकारी पोखर व रास्ते को कब्जे किए गए को राजस्व विभाग की टीम ने मुक्त कराया है ।
इस मौके पर जखनिया तहसीलदार ध्रुवेश नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य कुमार राजस्व निरीक्षक शाह आलम सुधाकर पांडेय प्रमोद सिंह वह क्षेत्रीय लेखपाल अतुल सिंह अभिषेक सिंह सुरेंद्र यादव अजय सिंह अखिलेश राम धर्मेंद्र वह बिरनो थानाध्यक्ष देवेंद्र यादव मय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे ।