गाजीपुर।
जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने ही ट्रैक्टर से गिरकर कुचले शव को लेकर भाग रहे ट्रैक्टर को खानपुर पुलिस ने बहदिया गांव में घेरकर पकड़ लिया।
बता दे की बिहारीगंज खानपुर सड़क के घोघवा चौराहे पर ब्रेकर से अनियंत्रित होकर नीचे गिरे सुनील राजभर का सिर कुचलने से मौत हो गई। जौनपुर जिले के चंदवक थानाक्षेत्र के जमुनीबारी रसड़ा निवासी तीस वर्षीय सुनील राजभर पुत्र भोभल अपने गांव के चार दोस्तों संग जौहरगंज स्थित श्मशान घाट से उमेश प्रजापति के दादी का दाह संस्कार कर घर लौट रहे थे । घोघवा के पास ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ बैठे पांच लोगों में सुनील उर्फ तेली ब्रेकर पर अनियंत्रित ट्रैक्टर के उछाल से नीचे सड़क पर गिर पड़ा। सुनील के गिरते ही उसी ट्रैक्टर के पहिये से उसका सिर कुचल गया । घबराए बाकी दोस्तों ने शव को ट्रैक्टर पर लाद कर सड़क छोड़ गांव की पगडंडियों से चंदवक की ओर भागने लगे ।
शव लेकर भाग रहे ट्रैक्टर की सूचना राहगीरों से मिलते ही दरोगा फूलचंद पांडेय पुलिसकर्मियों के साथ घेराबंदी शुरू कर दिया । बहदिया और तेलियानी गांव के बीच ट्रैक्टर को पुलिस ने शव के साथ पकड़ लिया। ट्रैक्टर पर बैठे तीन लोगों सहित ट्रैक्टर और शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया ।
वही इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक बलवन्ता ने बताया कि ट्रैक्टर के साथ ही लालजी प्रजापति , विजयबहादुर और संतोष को भी पकड़ लिया गया है जबकि वही चालक छोटू कुमार मौके से फरार हो गया है । फिलहाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।