गाजीपुर ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाजीपुर के तत्वाधान में ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशपति कुशवाहा के आवास पर संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में न्याय पंचायत ग्राम पंचायत के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया नेताओं ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए ग्राम और बूथो पर कार्यकर्ताओं को जोड़कर बूथ समायोजन का गुण सिखाया गया ।
संवाद कार्यशाला को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और जनपद प्रभारी फ़साहत हुसैन बाबू ने कहा कि हमारे नेता आदरणीय राहुल गांधी जी की यात्रा 14 फरवरी से चंदौली जिले से होकर गुजरेगी चंदौली जिले के पड़ोसी जिला गाजीपुर की भूमिका महत्वपूर्ण होनी चाहिए आदरणीय राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में गाजीपुर की भागीदारी ऐतिहासिक होगी भारतीय जनता पार्टी महिला किसान युवा बेरोजगार के साथ जो अन्याय कर रही है उनको न्याय दिलाने के लिए आदरणीय राहुल गांधी की यह यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण है राहुल गांधी से भयभीत होकर भाजपा के नेता बौखला गए हैं लोकतंत्र को ताक पर रखकर अलोकतांत्रिक कार्यों को अंजाम देने पर तुले हुए हैं लेकिन कांग्रेस का गांव का कार्यकर्ता मुकाबला करते हुए उचित जवाब देने के लिए तैयार है ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि संवाद कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ता गांव में भाजपा के द्वारा की जा रहे अलोकतांत्रिक कार्यों का विरोध करते हुए युवा महिला और किसानों को न्याय दिलाने के लिए कमर कसलें अब समय आ गया है जब कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरेगा और भाजपा के अन्याय का विरोध करेगा गांव गांव से निकालकर कार्यकर्ता लोकतंत्र को बचाने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहे ।
कार्यक्रम के प्रभारी राजीव कुमार सिंह एवं संदीप विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि राहुल गांधी जी की यात्रा में गाजीपुर जिले से कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता पहुंचकर के यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का काम करेंगे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एआईसीसी सदस्य रविकांत राय , पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा, लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, सुमेर कुशवाहा एवं चंद्रिका सिंह,हामिद अली, कमलेश्वर शर्मा आदिल अख्तर,अखिलेश यादव, ओमप्रकाश पांडे, अब्बू आसिफ, अब्दुल्ला मास्टर ,महेंद्र कुशवाहा , इस्लाम मास्टर, राहुल कुशवाहा, आशुतोष श्रीवास्तव ,मोहम्मद कादिर, अंबिका कुशवाहा ,लखन श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, ओमप्रकाश गहलोत ,शाहिद, , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।