गाजीपुर ।
करंडा क्षेत्र पुरैना ग्राम सभा में शार्ट सर्किट से आग लगने से कई झोपड़ियो में रखी सारा सामान के साथ ही साथ पशु भी जलकर खाक हो गए ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरैना गांव निवासी देवनाथ शर्मा की झोपड़ी में करीब तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई । देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया । जिसमें कई झोपड़ियां में रखे सामान के साथ मोटरसाईकिल , साईकिल भी जलकर राख हो गया ।
इस घटना के बाबत देवनाथ ने बताया कि विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें भैंस, एक बकरी व बकरी के दो बच्चे, मोटरसाईकिल , दो साईकिल व तीन अन्य झोपड़ियां भी जलकर ख़ाक हो गई ।
इस घटना के संबंध में ग्राम प्रधान विनोद कुमार राय ने बताया कि यह घटना काफी दुःखद है । आग से पशुओं के साथ -साथ मोटल साईकिल, साईकिल व गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया । उन्होंने बताया कि कानूनगो ने सूचना पर आकर मौके की मुआयना करके फोटो भी खींचें है ।
इस घटना के बाबत कानूनगो ने कहा कि जितना संभव होगा वह मदद की जाएगी ।
इस बाबत ग्राम प्रधान ने कहा कि परिवार को खाने के लिए तत्काल मेरे द्वारा तत्काल पीड़ित परिवार को पच्चास किलो गेहूं व पच्चास किलो चावल का सहयोग दिया गया है ।