
गाज़ीपुर ।
जनपद के मरदह थाना अंतर्गत वाराणसी -गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग पर शुक्रवार को यूपी 112 की पुलिस जीप कछुहरा से इवेंट की सूचना देखकर गाजीपुर की तरफ से वापस मरदह की तरफ आ रही थी। महेगवा गांव के पास फोर लेन मार्ग पर तेज गति से आ रही काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी सवार ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पुलिस की जीप को टक्कर मार दी और फिर भाग भी गया ।
जिससे गाड़ी में सवार कांस्टेबल गोविंद मणि त्रिपाठी, नवीन प्रताप चौधरी एवं चालक रामदर्शन यादव बाल -बाल बच गए। तीनों को हल्की चोटे आयी। पुलिस की पीआरबी जीप का दाहिना एवं पिछला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया ।
पुलिस जीप चालक रामदर्शन यादव की तहरीर पर मरदह पुलिस ने टक्कर मारने वाली स्कार्पियो गाड़ी पर गाड़ी नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उक्त गाड़ी की तलाश सरगर्मी के साथ जारी कर दी है ।