गाजीपुर ।
देश की आजादी के बाद उत्तर प्रदेश की पहली राज्यपाल सरोजनी नायडू के जन्मदिन को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
बता दें कि मंगलवार को महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए गाजीपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
इसी क्रम में एसएसपीजी कालेज से 92 वीं बटालियन के एनीसी कैडेट्स ने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुभव राज के नेतृत्व जागरूकता निकाली । इस दौरान केडेट्स ने हाथों में स्लोगन तख्ती लिए हुए शहर के अलग – अलग हिस्सों से रैली निकली । जिसमें बड़ी संख्या कैडेट्स मौजूद रहे।
कर्नल अनुभव राज ने राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्ता को विस्तार से बताते हुए कहा कि महिलाओं को पुरूषों के सामान अधिकार दिये गये है। अब महिलाएं पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर समाज के हर क्षेत्र में परस्पर भूमिका अदा कर रही है।
पीजी कालेज के कैडेट्स के एनसीसी अधिकारी राजशेखर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पहली राज्यपाल सरोजनी नायडू महिलाओं के लिए आर्दश है , वर्तमान समय में उनके राजनीतिक एवं सामाजिक योगदानों को उदाहरण के तौर पर लेते हुए कार्य करना चाहिए ।