गाजीपुर ।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लोकसभा 2024 चुनाव के मद्देनजर अपने 11 प्रत्याशियों के नाम की आज घोषणा कर दी है ।
जिसमे 11 प्रत्याशियों में से 75 लोकसभा गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को भी नामित किया है , जिसको लेकर राजनीतिक गलियों में चर्चाओं का बाजार गर्म है ।
बता दे की अभी हाल ही में बलिया के सपा जिला अध्यक्ष के 13वीं संस्कार में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे हुए थे जहां पर गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को 75 लोकसभा गाजीपुर के लिए अपने पार्टी से प्रत्याशी बनाने का संकेत दे दिया था । बस इस पर मोहर लगनी बाकी थी जो आज अखिलेश यादव ने अफजाल अंसारी पर गाजीपुर से प्रत्याशी के तौर पर मोहर लगाई है ।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा जारी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों के नाम में गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी के नाम की घोषणा की है जिसको लेकर गाजीपुर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में राजनीति की गलियारों में गर्माहट आ गई है ।