गाज़ीपुर ।
साहित्य चेतना समाज की बैठक नगर के वंशीबाजार स्थित स्वामी विवेकानन्द काॅलोनी में आयोजित हुई ।इस बैठक में जनपद के चकहुसाम , बीकापुर निवासी संस्था के पूर्व प्रतिभागी व सदस्य , रेलवे विभाग अमृतसर में कार्यरत उपेन्द्र यादव के काव्य-संग्रह ‘तुम्हारे होने से’ को पुरस्कृत किए जाने पर पर प्रसन्नता व्यक्त की गई ।
जबलपुर , म.प्र.की संस्था ‘प्रसंग’ द्वारा आयोजित ‘प्रसंग महोत्सव-2024’ में उपेंद्र यादव को श्रीफल अंगवस्त्रम , स्मृति-चिह्न व पांच हजार रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह साहित्य चेतना समाज परिवार के लिए आनन्द एवं गौरव का विषय है ।
इस बैठक में प्रमुख रूप से डाॅ.रविनन्दन वर्मा , प्रभाकर त्रिपाठी , संजीव कुमार गुप्त , हीरा राम गुप्त , विन्ध्याचल यादव , राघवेन्द्र ओझा , आनन्द प्रकाश अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।