गाज़ीपुर ।
खबर जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत सकरताली गांव के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है ।
बता दें कि ग्राम चौकीदार द्वारा सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुच गई , इसके साथ ही थोड़ी ही देर में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह समेत अन्य कई पुलिस अफसर भी मौके पर पहुँच गए और पूरे मामले की जानकारी हासिल की । एसपी ने अपने मातहतों को इस मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया । वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है ।
इस मामले में शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान जितेंद्र राम निवासी रजागंज थाना कोतवाली के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि मृतक के सिर में गंभीर रूप से चोट के निशान है ,जैसा कि दिखने में सिर में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोली मार कर हत्या की आशंका लगती है । फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त हो गई है और इसके साथ ही हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है । शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करने का निर्देश भी दिया गया है।