गाजीपुर ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में बूथ स्तर पर सुना गया ।
सुनील सिंह मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के नोनहरा मंडल अंतर्गत ग्राम भाला बुथ संख्या -एक पर ग्राम प्रधान चंचल सिंह के आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना ।
उन्होंने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास को समर्पित सरकार के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के कुशलता , कुशाग्रता , योग्यता , शौर्य , प्रतिभा का वैचारिक वर्णन आज के प्रसारण में किया है । जिससे यह स्पष्ट है सरकार समाज के प्रत्येक व्यक्ति एवं वर्ग के आर्थिक एवं सामाजिक, उत्थान, सम्मान के लिए विगत दस वर्षों में बहुत काम किया है ।
लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने जंगीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 285 पर भाजपा कार्यकर्ता आलोक तिवारी पंकज के आवास पर मन की बात कार्यक्रम को बूथ समिति सदस्यों के साथ सूना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विगत दस वर्षों में मजबूती से देश का नेतृत्व करते हुए समाज के प्रत्येक क्षेत्र मे हो रहे कार्यो पर अपनी पैनी नज़र बनाए रखते हैं ।
उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान कर रहे मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतदान में भाग ले । वहीं चंदौली लोकसभा प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने जखनिया विधानसभा के बरहट बूथ संख्या 362 पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह के मकान पर भारी संख्या में उपस्थित बूथ समिति सदस्यों के साथ सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की यह पहली सरकार है जो देश व समाज के लिए श्रेयस्कर उन सभी विषयों पर वैचारिक आह्वान और उदगार के साथ साथ महत्वपूर्ण संकल्पों को पूरा करने का पूरा पूरा प्रयास किया है ।
भाजपा युवा नेता अभिनव सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 110 वें मन की बात जमानियां विधानसभा में मंडल भदौरा के ग्राम सभा करहिया बूथ 361 पर शामिल हुए एवं मन की बात सुनकर लोगो को संबोधित किया और कहा कि वैश्विक पटल पर देश मजबूत हुआ है , आज हमारे दुश्मन देश असहाय की स्थिति में दिखाई दे रहे है तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी को जाता है जो लगातार सेवा ही संगठन के सिद्धांत पर काम कर रही है ।