गाजीपुर।
भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत का आज प्रथम आगमन अपने गृह जनपद में हो गया है ।
बता दें कि डा संगीता बलवंत आज सुबह लखनऊ से चलकर सड़क मार्ग से सुल्तानपुर , जौनपुर के रास्ते चंदवक होते हुए , खानपुर बेलहरी (साई की तकिया) से होते हुए जनपद में प्रवेश उन्होंने प्रवेश किया ।
उनके जनपद में आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मार्ग में हर स्थान पर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया । राह में बिहारीगंज डगरा , औड़िहार , सैदपुर तिराहा के रास्ते बाजार होते हुए , सैदपुर तहसील द्वार स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण उन्होंने माल्यार्पण किया ।
वर्तमान समय में बासूपुर , पियरी, देवकली , नन्दगंज बाजार होते हुए , कुसम्ही कला , सहेडी के रास्ते पर भी सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया है ।
इसके बाद फतेहउल्लाहपुर , महाराजगंज , लंगडपुर , कलौता चौराहा, पुलिस लाइन के रास्ते पीजी कॉलेज चौराहा ,पीरनगर , शास्त्री नगर , कचहरी , महुआबाग से होते हुए यह स्वागत जुलूस मिश्र बाजार स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद सकलेनाबाद , लंका , वंशीबाजार , प्रकाशनगर होते हुए पार्टी कार्यालय छावनी लाइन पर स्वागत अभिनन्दन किया जाएगा और यही पर स्वागत समारोह का समापन किया जाएगा ।