गाज़ीपुर ।
जनपद के भावरकोल; थाना क्षेत्र के बीती रात शेरपुर मे आयी बारात डाल पूजा के समय दहेज मे एक लाख रुपए नगद दहेज मे मांगने से दुल्हन द्वारा शादी करने से इंकार करने पर बारात बैरंग वापस होने की चर्चा क्षेत्र का विषय बना हुआ है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरपुर कला में बीती रात मुन्ना शाह के घर भक्सी थाना दिलदारनगर से वारात धूमधाम से आयी हुई थी । जयमाल का काम भी भव्य तरीक से हुआ लेकिन मङवे में डाल पूजा के समय दुल्हे पक्ष की ओर से दहेज मे एक लाख और मांगने की बात सुनते ही दुल्हन बनी बेबी उर्फ मेनका ने दुल्हे सूरज गुप्ता से शादी करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया । वाद विवाद काफी बढ गया और फिर बारात उसी समय वापस लौट गई , लेकिन दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे और उसके पिता गुलाबचंद को रोक लिए , धीरे – 2 मामला तूल पकड़ लिया ।
कन्या पक्ष के लोगो ने दहेज मे दिए अपने सारे सामान व पैसा लौटाने को कहने लगे । आज सुबह चौकी प्रभारी मनोज कुमार मिश्र की उपस्थिति मे आनंद राय , अजय गुप्ता , कृष्ण आनंद उपाध्याय , प्रेमचंद गुप्त , प्रवीण गुप्त , प्रवीण गुप्त , आदि के सामने दोनो पक्ष एक-दूसरे का सामान व रुपये वापस देने पर राजी नही होने पर मामला थाने पर चला गया है । कन्या के पिता ने बताए कि अनुसार उसने दहेज मे एक लाख रुपए नगद , सवा लाख रुपए की मोटर साइकिल, सीकङी, अंगूठी और चांदी के प्लेट आदि दिए थे ।