लखनऊ ।
लोकसभा 2024 का चुनाव की तिथि आज निर्धारित कर दी गई है , यह सात चरणों में सम्पन्न किया जाएगा।
बता दें कि 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज होगा और सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को चुनावी नतीजे की घोषणा कर दी जाएगी । पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा , इस दौरान 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग की जाएगी ।
पहले चरण में कुल मिलाकर 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी वही दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को तिथि निर्धारित की गई , दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी ।
ज्ञातव्य हो कि इस दौरान देश की 89 लोकसभा सीटों पर एक साथ ही चुनाव होगा , चुनावी नतीजे कि तिथि 4 जून को निर्धारित की गई है । तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी । तीसरे चरण की वोटिंग की तिथि 7 मई को निर्धारित की गई है । चौथे चरण के तहत 13 मई को वोटिंग की जाएगी. इस दौरान देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी । पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी. इस दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी , चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे ।
छठे चरण के दौरान 25 मई को वोटिंग होगी , इस दिन देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी । सातवें और आखिरी चरण का मतदान की तिथि 1 जून को निर्धारित की गई है , आखिरी चरण के दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी , इस दौरान लोकसभा की 57 सीटों पर वोटिंग की जाएगी ।