
गाजीपुर ।
जनपद के भांवरकोल क्षेत्र में बुधवार की सुबह आसमान में छाए बादलों के बीच अचानक तेज चमक दमक के साथ आई वर्षा के बीच शेरपुर पंचायत के पच्चासी (मौजा) डेरा निवासी खेत में काम करने गई महिला लालपरी देवी 50 वर्ष पत्नी स्व० निठाली यादव की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई । जबकि साथ में काम कर रहे हो उसके बड़े बेटे राजेश उर्फ बबलू का बिजली से हाथ झूलस गया है ।
जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 8:30 बजे की बताई जा रही है इस घटना के समय व अपने बड़े पुत्र डब्लू राजेश उर्फ व के साथ खेत में सरसों काटने गई थी , जिसमें वह आकाशीय बिजली से वह गंभीर रूप से झूलस गयी थी। इस घटना के बाद अगल-बगल खेतों में काम करें लोगों ने आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद पहुंचाया , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।
जानकारी के अनुसार मृतका के पति निठाली की एक वर्ष पहले ही हृदयघात से मौत हो चुकी थी । मृतका अपने पीछे दो कुंवारी पुत्रियां कुसमी यादव तथा प्रियंका तथा दो पुत्र राजेश एवं छोटा पुत्र मुसाफिर को छोड़ गई है । गा़मीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।
इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के तहरीर मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से उसके परिवार पर दु:खों का पहाड़ सा टुट गया है।