गाज़ीपुर ।
जनपद के जायसवाल TVS , महाराज गंज, गाजीपुर में होली के शुभ अवसर पर TVS IQUBE इलेक्ट्रिक पर 38302/- का बंपर लाभ मिल रहा है l
बता दें कि इसमे FAME ll सब्सिडी से ₹22065/-, ₹6000/- होली पर स्पेशल छूट और ₹10237/- का EMI और warranty का लाभ मिल रहा है l ये सभी स्कीम सिर्फ 28 मार्च तक ही मान्य है l
इस अवसर पर जायसवाल TVS के MD सुभीत जायसवाल ने बताया कि TVS IQUBE इलेक्ट्रिक मजबूत बनावट के साथ 79 KMPH की टॉप स्पीड और 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है , इसके 12 इंच के बड़े पहिये , 32 लीटर का स्टोरेज स्पेस और GPS के साथ स्मार्ट कनेक्ट TFT स्क्रीन इसे श्रेणी मे सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाता है l
वही इस मौके पर फर्म के डायरेक्टर शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि इस गाड़ी पर 5 साल तक की वारंटी, ट्रेंड मेकेनिक, सर्विस और स्पेयर की सारी सुविधा हमारे अत्याधुनिक सर्विस सेंटर पर उपलब्ध है l अब गाजीपुर की जनता को लोकल और मानक विहीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बहकावे में पड़ने की जरूरत नहीं है lमात्र 25000/- डाउन पेमेंट जमा करके आसान फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है l