गाजीपुर ।
विधायक निधि से बन रहे नाली में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। सफेद बालू और घटिया किस्म की ईंटों से हो रहे नाली निर्माण को लेकर ठेकेदार के प्रति आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
भ्रष्टाचार की कहानी सुनते ही विधायक आश्चर्यचकित हो गए उन्होंने तत्काल घटिया किस्म की ईंट और सफेद बालू हटवाने का निर्देश दिया।
बता दें कि सदर विधानसभा क्षेत्र के करंडा के लीलापुर ग्राम पंचायत में विधायक जैकिशन शाहू के निधि से ठेकेदार द्वारा मानक विहीन निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार के प्रति प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा विधायक निधि के धन में डाका डाला जा रहा है।
दरअसल अभी ही कुछ ही दिनों से ठेकेदार आले अहमद द्वारा विधायक निधि से लीलापुर गांव में घटिया किस्म यानि तीन नंबर की ईंट और सफेद बालू से नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि जेई जितेंद्र यादव के मिलीभगत से ही नाली निर्माण में भ्रष्टाचार हो रहा है बिना अधिकारियों के मिलीभगत से ठेकेदार में इतनी हिम्मत नहीं है । वहीं ग्रामीणों ने बीते कल करीब चार घंटा नाली निर्माण कार्य को रोकवा दिया था।
वहीं जेई जितेंद्र यादव ने कहा कि मैंने ठेकेदार आले अहमद से कहा था कि सफेद बालू नहीं लगेगा उसको हटवा लीजिए मेरे द्वारा तुरंत साईट पर जाकर देखा जाएगा । लेकिन घटिया किस्म के ईंटों पर जेई साहब भी फंसते नजर आ रहे है । ग्रामीणों की मानें तो ऐसे में जेई जितेंद्र यादव कि भूमिका भी पूरी तरह से संदिग्ध है क्योंकि ग्रामीण पहले भी जेई से इसकी शिकायत कर चुके हैं ।
वही जब नाली निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों से बातचीत हुई तो उन लोगो ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी अधिकारियों से शिकायत किया गया था लेकिन ठेकेदार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा , उसी तरह सफ़ेद बालू और घटिया किस्म की ईंटों से नाली निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक को भी सोचना चाहिए था ऐसे ठेकेदार को काम देने से पहले। जो जमकर भ्रष्टाचार कर रहा है और विधायक का नाम भी खराब कर रहा है ।
इस मामले में जिला विकास अधिकारी गाज़ीपुर ने कहा कि आपके द्वारा यह मामला संज्ञान में लाया गया है अगर ऐसा है तो बहुत ग़लत है , इसकी जांच कराकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी ।
वही इस मामले में जब सदर विधायक जैकिशन शाहू ने बताया कि यह प्रकरण अभी मुझे पता चला है मेरे द्वारा तुरंत संबंधित ठेकेदार से बात किया गया है और उससे कहा कि तुरंत वहां से सफेद बालू और ईंट हटवाईए जो मानक है उसके अनुसार ही काम कीजिए और जो भी सफेद बालू और घटिया किस्म के ईंट साईट पर है उसको ठेकेदार अपने घर ले जाए ।