गाजीपुर ।
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किसान मोर्चा की कामकाजी बैठक जिला कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में हुई ।
इस बैठक में जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मोर्चा की मंडलों बैठक सहित संगठन द्वारा संचालित लाभार्थी सम्पर्क व माइक्रो डोनेशन पर चर्चा किया गया है । बैठक का संचालन महामंत्री रणजीत राजभर ने किया।
इस अवसर पर धनंजय चौबे , मेठ बिंद , रविन्द्र राय , शैलेंद्र सिंह , शिवेंद्र पांडेय, अमित सिंह, अनिल राय, जितेंद्र यादव,अशोक सिंह झब्बल, मनोज कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, काशी नाथ सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।