गाज़ीपुर ।
जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने जंगीपुर मण्डी में बनाये गये स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर साफ -सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की साफ- सफाई एव टूटे फूटे की मरम्मत न होने पर मण्डी सचिव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ससमय टूटे – फूटे की मरम्मत एव साफ सफाई कराने का निर्देश दिया है ।
निरीक्षण के दौरान उन्होने समस्त विधानसभा क्षेत्र के उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया की आप अपने – अपने स्ट्रांग रूम की साफ-सफाई 30 अप्रैल तक करा ले। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि०/रा०/उप जिला निर्वाचन अधिकारी , उपजिलाधिकारी सदर , उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद , तहसीलदार सदर , मण्डी सचिव एवं निर्वाचन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे ।