गाजीपुर ।
भाजपा प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में उपमुख्यमंत्री डॉ बृजेश पाठक द्वारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर आज भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर सैकड़ों साथियों संग पहुंचे ।
बता दें कि जमानियां विधानसभा के दिल्लाचावर गांव के मूल निवासी, समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे इं दयाशंकर सिंह यादव का जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत लक्ष्य को पूरा करने में ई दयाशंकर सिंह यादव ने अपनी आस्था और निष्ठा व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करना भाजपा की नैतिक विजय है ।
उन्होंने कहा कि देश को परम वैभव पर पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा महामनिषियो ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना किया । जो देश की एकता और अखंडता को अच्छुण रखते हुए देश में एक निशान,एक प्रधान और एक संविधान के लिए त्याग और बलिदान का इतिहास रचा है। स्वागत से अभिभूत ई दयाशंकर सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के लक्ष्य चार सौ पार के पुर्ण सफलता मे मेरा पूरा पूरा योगदान रहेगा और कहा कि भाजपा गरीब, कमजोर और गरीबो की हित रक्षक पार्टी है । जिसके सिद्धांतों और विचारों से प्रेरित प्रभावित होकर हमने पार्टी सदस्यता ग्रहण किया है।
इस आयोजित कार्यक्रम को भाजपा नेता रासबिहारी राय, मयंक जायसवाल,दिलिप गुप्ता, अमरनाथ दूबे और गोपाल राय ने सम्बोधित किया । संचालन जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने किया ।
इस कार्यक्रम में बाराचवर द्वितीय के मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा के असामयिक निधन पर उनके आत्मा शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त भी किया गया ।
इस कार्यक्रम में दिलिप गुप्ता , राजन प्रजापति , समरेंद्र सिंह , अविनाश सिंह , मयंक जायसवाल , नितिश दूबे , सुनील यादव , जय शंकर यादव ग्राम प्रधान , मुरली कुशवाहा , अनुराग प्रजापति आदि उपस्थित थे।