लखनऊ ।
पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की रहस्यमय मौत के जांच के आदेश होने के पश्चात उनकी विसरा को जांच के लिए भेज दिया गया था ।
बता दे कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च 2024 को बांदा जेल में अचानक से दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी । वह पिछले 19 वर्षो से ही लगातार जेल में ही थे ।
जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर 2005 से ही बाई मुख़्तार अंसारी को मऊ दंगे में दर्ज मुकदमे में जेल गए थे , तभी से लगातार वह जेल में निरुद्ध थे । मुख़्तार अंसारी के ऊपर लगभग कुल 67 मुकदमें दर्ज थे जिनमे से 8 मुकद्दमो में उन्हे सजा हो चुकी थी , जिसमे से एक मुकदमा अवधेश राय हत्याकांड में उन्हे अजीवन करावास की सजा हो चुकी थी । शेष मुकदमे न्यायालय में अभी विचाराधीन थे ।
28 मार्च को मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद परिवार के लोगो ने उनको स्लो पॉयजन देकर मारने का आरोप सरकार एवम् पूरे प्रशासन पर लगाया था । जबकि मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम 9 डाक्टरों की पैनल के द्वारा पूरी वीडियो रिकार्डिंग के साथ की गई थी । जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई थी ।
वावजूद इसके परिवार के लोगो की मांग थी कि उनके विसरा की जांच कराई जाए ,इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्तार अंसारी की विसरा की जांच कराई गई और विसरा जांच रिपोर्ट न्यायिक टीम को सौंप दी गई है ।
सूत्रो के अनुसार न्यायिक टीम को सौंपी गई विसरा जांच में भी जहर की पुष्टि नहीं हुई है ।