गाजीपुर ।
जंगीपुर थाना क्षेत्र में चोरों की खौफ को पुलिस कम नहीं कर पा रही है। एक बार फिर चोरों ने थाना क्षेत्र शास्त्रीनगर के वार्ड नं 6 कालोनी स्थित बंद मकान को निशाना बनाकर आलमारी में रखे सोने की चैन, मंगलसूत्र, कनफूल, मांगटीका , पायल , करधनी जिनकी कीमत लगभग ढाई लाख के आस पास समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर फुर्र हो गए है ।
जानकारी के अनुसार वारदात के वक्त पीड़ित परिवार रिश्तेदारी में जनपद के ही छपरी गांव में शादी समारोह में शरीक होने गए हुए थे। वापस लौटने पर पीड़ित को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही की मांग कि गई है ।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट मे सरस्वती नगर कालोनी वार्ड नं 6 के रहने वाले रामनारायन विश्वकर्मा ने बताया कि बीती रात जब वह शादी समारोह से घर वापस आया तो मैंने देखा कि मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है , मैं परेशान हो गया और भागकर अन्य कमरों को देखा तो मेरे होश उड़ गए मेरे घर के तीनों कमरों का ताला देखा तो आलमारी बेड बक्सा , गहनों का बॉक्स सब टूटा हुआ है ।
पीड़ित ने बनाया की उसकी रिश्तेदारी में शादी थी।शादी समारोह में शरीक होने के बाद पीड़ित परिवार के साथ घर वापस लौटा तो घर का सामान सारा तितर-बितर देखकर पीड़ित को होश उड़ गए । पीड़ित ने जंगीपुर पुलिस को फोन काल कर चोरी का सूचना दिया ।
इस मामले में जंगीपुर थाना प्रभारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है और पीड़ित पक्ष के लोगों का बयान लिया जा रहा है बहुत जल्द चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा ।