गाजीपुर ।
जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के बाहर एक युवक ने डॉ, भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दिया था । जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी। वहीं लोगों में काफी आक्रोश बढ़ गया था ।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और कार्रवाई में जुट गई। ग्रामीणों को प्रतिमा के मरम्मत का आश्वासन भी दिया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि करमा गांव के पंचायत भवन मे लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को गांव के ही एक युवक रमेश कुमार ने क्षतिग्रस्त कर दिया था । उन्होंने बताया कि आरोपी रमेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।