गाजीपुर ।
अफ़ज़ाल अंसारी की बड़ी बेटी का शिव मंदिर में पूजा करते और वहां पर शिव चर्चा में महिलाओं के साथ ताली बजाते हुए एक वीडियो बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है ।
बता दें कि बीएसपी सांसद व सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटी हुई है । अफ़ज़ाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी का शिव मंदिर में पूजा करते हुए और वहां पर चल रहे शिवचर्चा में महिलाओं के साथ शामिल होने की वजह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
इस दौरान तस्वीरों में आप भी देख सकते है कि नुसरत अंसारी शिवमंदिर में पूजा करने और वहां पर चल रहे शिवचर्चा में बैठ कर ताली बजाते हुए तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नुसरत अंसारी का पूजा करते व शिवचर्चा में महिलाओं के साथ ताली बजाते वीडियो गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के बड़ी बाग स्थित शिव मंदिर का है। जहां पर अफ़ज़ाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी नजर आ रही है ।