
गाजीपुर ।
दिनांक 1/5/2024 को उपभोक्ता कल्याण परिषद समिति लखनऊ के प्रदेश सचिव *संजय श्रीवास्तव* के संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष भूपसिंह पाल ने यशवंत नारायण को गाजीपुर जिले का अध्यक्ष/चेयरमैन नियुक्त किया है ।
यह जनपद में उपभोक्ताओं को जागरूक एवं उनकी समस्याओं के निदान हेतु समय-समय पर कैम्प लगाकर सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों से समन्वय स्थापित कर जिले में व्यापारियों और उपभोक्ताओं को जागरूक कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के हितों में जारी किए गए विभिन्न कार्यक्रम कर उनके हितों हेतू और सरकार राजस्व वृद्धि हेतु व्यापारियों में जागरूकता अभियान चलाकर रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस में आने वाली समस्या के निराकरण के लिए कार्य करेंगे ।
बता दे की यशवंत नारायण की पूर्व से ही सामाजिक कार्यों में रुचि रही है और वह एक व्यवसायी होने के साथ ही साथ एक कुशल समाजसेवी की भी भूमिका बखूबी निभाते रहे है ।