
गाजीपुर ।
जंगीपुर थाना क्षेत्र के धुरेहरा गांव में रविवार को शादी कार्यक्रम में साली से जीजा को मजाक करना भारी पड़ गया , साढ़ू ने चाकू से जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया ।
घायल का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इधर घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धुरेहरा गांव अपने ननिहाल में पप्पू बनवासी 30 वर्षों से रह रहा था । रात में एक युवती की शादी का कार्यक्रम था । शादी में पप्पू बनवासी का साढ़ू शहर कोतवाली के बुजुर्गा गांव निवासी अशोक बनवासी भी आया था । दोनों साथ बैठकर शराब पीने लगे । इसके बाद पप्पू बनवासी ने साढ़ू अशोक वनवासी की पत्नी से मजाक किया ।
इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई । पप्पू बनवासी उपरोक्त घर के बाहर सो रहा था। रात करीब 11 बजे अशोक बनवासी ने पप्पू बनवासी को गर्दन पर चाकू मार कर घायल कर दिया ।
इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि घायल के पिता गिरजा बनवासी की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।