गाजीपुर ।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चलाये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों/महाविद्यालयो के तहत जिला स्वीप को आर्डिनेटर के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला/संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला एवं कलश, के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित लगातार किया जा रहा है ।
जिसके अंतर्गत राजकीय हाईस्कूल बयेपुर देवकली, राजकीय बालिका इण्टर कालेज सैदपुर, श्री आदित्य लाल जनता योगेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूली, आदर्श इण्टर कॉलेज सिधउत एवं सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज बहरियाबाद गाजीपुर,के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में स्लोगन/नाटक नुक्कड/भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया तथा रैली निकालकर मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी गयी।
जिसमे लोगो को आगामी 01 जून, को पूरे जोर-सोर से मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । रैली में छात्रों का यह नारा था कि —
हम अपना कर्तव्य निभाएगे , सबसे मतदान कराएंगे ।
चुनाव आयोग का है आव्हान , सबको करना है मतदान। बड़े – बूढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान ।
आदि नारे लगाते लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते चल रहे थे। उन्होने सभी को बढ चढकर मतदान करने तथा जनपद का प्रथम नम्बर पर वोट प्रतिशत लाने हेतु जागरूक किया गया ।